
बिजनौर में देर शाम दिनदहाड़े महिला के विवाद को लेकर जंगल में एक युवक को गोली मार दी गई जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, घायल युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जंहा चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, मामला बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कलां के जंगल का है जहां महिला के विवाद को लेकर गुड्डू द्वारा अपने मामा सतपाल को गोली मार दी गई, गोली लगने से सतपाल लहूलुहान हो गया, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा घायल सतपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की गई तो ज्ञात हुआ कि गुड्डू पूर्व में अपने साथी के साथ चाँदपुर क्षेत्र की महिला के साथ आया था, जिसका सतपाल द्वारा विरोध किया गया, इसी से क्षुब्ध होकर गड्डू ने नशे की हालत में अपने मामा को गोली मार दी, एसपी ग्रामीण राम अर्ज द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई और फरार आरोपी गुड्डू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया, साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी चाँदपुर के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की गई, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।