
नगीना नगरपालिका परिशद के पूर्व चेयरमैन षेख खलीलुर्रहमान के दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन के बाद उनके षव को उनके निवास स्थान लाया गया, जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी, सुबह के समय उनके जनाजे को कंधा देने के लिए सभी लोग मौजूद रहे, पक्ष विपक्ष सहित सभी लोग इस दुख की घड़ी में मोैजूद रहे, षेख खलीलुर्रहान के जनाजे को जामा मस्जिद लाया गया, जहां जनाजे की नमाज अदा होने के बाद उनको दफीने के लिए ले जाया गया, इस दौरान बीजेपी नेता अनूप बाल्मीकि, नीरज बिश्नोई, समाजवादी पार्टी धर्मेंद्र पारस, अक्षेष पारस, बाबू लाठी वाले और पूर्व सभासद नफीस अहमद मौजूद रहे, पूर्व चेयरमैन के निधन के बाद षहर में भी शोक का माहौल रहा यहा तक कि नुमाईष भी बंद करा दी गई।