नगीना में आशा कार्यकत्री के आवेदकों का साक्षात्कार यूपीएचसी में एडीशनल सीएमओ की अध्यक्षता में गठित पैनल की देख रेख में सम्पन्न हुआ, मोहल्ला बिश्नोई सराय स्थित यूपीएचसी में नगर के विभिन्न मोहल्लों कलालान, काज़ी सराय, पहाड़ी दरवाज़ा, पंजाबियान, कस्बा में 13 पदों के लिए आशा कार्यकत्रियों के आवेदकों का साक्षात्कार हुआ, जिसमें 33 महिलाओं ने आवेदन किया था, साक्षात्कार में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया, एडिशनल सीएमओ डॉ. एसके निगम, चिकित्साधिकारी हिमानी, डूडा से गोपाल सिंह, शिक्षा विभाग की ओर से मनीष राणा, एनजीओ प्रतिनिधि नगीना क्राफ्ट डेवलेपमेंट सोसाइटी के इरशाद मुल्तानी व सभासद मोअज़्ज़म रियाज़ी, गोपाल दत्त शर्मा, अफ़ज़ाल, सुशील कुमार, अनीस अहमद ने साक्षात्कार पैनल में आशा कार्यकत्रियों के आवेदकों का साक्षात्कार लिया, इस दौरान लिपिक दयानन्द गुप्ता व रबनवाज़ खान का विशेष सहयोग रहा।