धामपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे, साथ ही मंच पर धामपुर विधानसभा प्रभारी डॉ. मनोज सिवाच, धामपुर विधायक अषोक राणा, जिलाध्यक्ष सुभाश वाल्मीकि, अल्हैपुर ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान, जिला महामंत्री भूपेंद्र चौहान, जिलाउपाध्यक्ष दिनेष सैनी, पूर्व सांसद डॉ यशवंत सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, विवेक कर्णवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन जिलाउपाध्यक्ष सुभाश चौहान ने किया, कार्यक्रम में सभी बूथ कमेटियो की समीक्षा की गई, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी बैठक की गई। वहीं दूसरी ओर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल हिंदू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ एनपी सिंह के आवास पर पहुंचे जहां एनपी सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का फूल माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। उधर धामपुर विधानसभा प्रभारी डॉ मनोज सिवाच नगरपालिका परिशद पहुंचे, जहां उन्हें बुके देकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।