धामपुर के गर्ल्स इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति महिला मोर्चा की ओर से अमृत महोत्सव सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारम्भ हुआ, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि और महिला मोर्चा की प्रदेष महामंत्री रष्मि रावल ने कार्यक्रम का षुभारंभ किया, जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि महिला ही एक ऐसी शक्ति है जो हमारी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं, इस दौरान प्रोग्राम की जिला कोऑर्डिनेटर एवं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका यादव, ज्योति राणा, योजना गुप्ता, अल्हैपुर ब्लाक प्रमुख हेमलता चौहान, नूरपुर ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, सुनीता चौहान, संगीता अग्रवाल, भारती गौड़, सुमन त्यागी, सोनिका अग्रवाल, लीना सिंघल, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी लोग मौजूद रहे।