
नूरपुर के आर आर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मुरादाबाद से करीब 13 चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय के करीब 1366 बच्चों के दांतों की जांच की तथा दांतों की देखभाल करने आदि के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर टीकम सिंह ने बताया कि टीम द्वारा मेडिकल साइंस मोबाइल लैबोरेट्री चेकअप किया गया। चेकअप के दौरान बच्चों में शिक्षकों सहित स्कूल कर्मचारियों की भी पूरी दंत चिकित्सा की गई। टीम के मैनेजर डाक्टर मानिक की टीम ने दातों के सही तरीके से जांच की। तथा बच्चों को ब्रश करने का सही तरीके सहित दांतों से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने किस प्रकार दांतों की देखभाल करनी चाहिए तथा खराब दांत बहुत सी बीमारियों का कारण बनते हैं,इसके बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आजकल बच्चों में जंक फ्रूट ज्यादा खाने से केविटी का खतरा बना रहता है, इसे देखते हुए आज के युग में इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक हो जाता है। जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं, उसी प्रकार हमारे दांतों को भी नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सा द्वारा दिखाना चाहिए, कैंप को सफल बनाने में डाक्टर गीतिका, डाक्टर पूर्व, डाक्टर राधिका, डाक्टर राहुल, डाक्टर ज्योतिका, डाक्टर कपिल कुमार, डाक्टर भूमिका, डाक्टर उमे, डाक्टर निदा हामिद, डाक्टर चिराग सहगल, डाक्टर रिचा रानी, डाक्टर राजदीप, चंचल कटारिया,संजीव डबास, कपिल कुमार, आदि का सहयोग रहा।