
बिजनौर में सारथी हम संस्था द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कर्तिक अस्पताल में सातवे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से 25 यूनिट रक्तदान किया, बता दें कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलू मेनवाल एडीजे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फीता काटकर किया, इस मौके पर एडीजे नीलू मेनवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इसमें लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि हम और आप के द्वारा किए गए रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। संस्था की उप प्रबंधक डॉ. निरूपमा चौधरी ने रक्तदान के बारे में लोगों को जागरूक किया और समय समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में विशिष्ट अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम सदर मोहित कुमार ने भी रक्तदान के महत्व बताए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष डॉ. द्विपेंद्र सिंह, संस्था महासचिव अधिवक्ता आशीष तोमर, नगराध्यक्ष डॉ. नवनेश कोठारी, सुशील कुमार, अधिवक्ता मोहित मलिक, संगीता बामल, विक्रांत चौधरी, कोमल सिंह, नरदेव सिंह, बंटी प्रजापति, प्रशांत कुमार, विशाल चौधरी, योगेश कुमार, संजीव कुमार, नरदेव सिंह, आदि उपस्थित रहे।