धामपुर में रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल एरिया धामपुर द्वारा नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, सम्मान समारोह में रोटेरियन शिवेंद्र अग्रवाल एवं एसपी सलूजा द्वारा चौधरी रवि कुमार सिंह का बुके भेंट कर स्वागत किया गया, वहीं सतपाल चावला एवं अनुपल गोयल द्वारा षॉल ओढ़ाया गया, साथ ही रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत चावला, सचिव मनीश गर्ग एवं कोशाध्यक्ष तरूण षर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर किया गया, सम्मान समारोह मेे पहुंचे मुख्य अतिथि नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह का रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल एरिया के पदाधिकारियों एवं सदस्यो द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल एरिया के सदस्यों ने अपने संबोधन में कहा जिस तरीके से रवि चौधरी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है उसमें सभी जाति धर्म के लोगों ने अपना प्यार और आर्षीवाद दिया है और आपको जीत दिलाई है, उन्होन कहा कि रवि चौधरी एक व्यावहारिक और मिलनसार व्यक्ति है, धामपुर की जनता आपसे बहुत उम्मीदे रखती हे और हमें एसा विष्वास है कि आप धामपुर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने नगरपालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह को पूर्णत आष्वासन दिया कि रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल एरिया आपके साथ हर वक्त खड़ा है, और हमें उम्मीद है कि आप सभी वर्ग जाति को साथ लेकर धामपुर नगर में विकास कार्य करेंगे, कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के सचिव मनीश गर्ग ने किया, कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल एरिया के नये सदस्यो का पिन लगाकर सम्मानित किया गया, इस दौरान सतपाल सिंह चावला, गगनदीप सिंह, विवेक कुमार, शिवम नंदा, सौरभ मित्तल, आशीष गुप्ता, संजीव वर्मा, तरूण शर्मा, ओमजीत पवार, सतेंद्र सिंह, राजमोहन विष्वास, संजय वर्मा, विवेक अग्रवाल, गुरदीप सिंह, एसपी सलूजा, शिवेंद्र अग्रवाल, पुलकित माहेष्वरी, अनुपम गोयल आदि रोटेरियंस मौजूद रहे, कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अजीत सिंह चावला ने सभी का आभार व्यक्त किया।