
धामपुर में सर्व ब्राह्मण सभा की ओर से मौहल्ला गुजरातियान स्थित राधा कृष्ण मंदिर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में मंचासीन अतिथियों पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, ब्राह्मण समाज के अग्रज एवं प्रेरणा स्रोत प्रमोद कुमार मिश्रा, सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, शिव महापुराण कथा वाचक पंडित पवन कौशिक जी महाराज, जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा, आदि का बैज लगाकर, माला पहनाकर व पटकार पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही मुख्य अतिथि चौधरी रवि कुमार सिंह को ब्राहम्ण सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यो द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गया, साथ ही युवा ब्राहम्ण सभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल शर्मा एडवोकेट ने की, एवं संचालन अनिल शर्मा अनिल ने किया, समारोह में वक्ताओ ने अपने संबोधन में सभी से अपील करते हुए कहा कि वह धामपुर नगर पालिका परिषद को पूरे प्रदेश में आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिलाने के लिए पालिका को अपना सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका प्रदर्शित करें, और नगरपालिका अध्यक्ष का सहयोग करें
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने कहा कि जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर नगर के विकास के लिए जनता ने जो सपना संजोया है और उन्हें पालिकाध्यक्ष जैसे गरिमामई पद पर आसीन करने का सौभाग्य प्रदान किया है उसे वह साकार रूप में परिवर्तित कराने में अहम भूमिका प्रदर्शित करेंगे, इस दौरान ब्राह्मण सभा धामपुर के अध्यक्ष अनिल शर्मा इंजीनियर, महासचिव नवचेतन शर्मा एवं कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विवेक शर्मा, महासचिव आकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष तुषार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, संजय कात्यायन एडवोकेट, संजय शर्मा, हृदेश भारद्वाज, रजनीश शर्मा, विशाल शर्मा, अमित शर्मा, दीपांशु शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश कुमार, आदित्य कुमार शर्मा, कुलदीप शर्मा, धीरज तिवारी, नमन जैन, विकास माहेश्वरी, योगेश शर्मा, डॉक्टर ईश्वर चंद शर्मा, सीताराम शमा, विवेक शर्मा, विजेंद्र शर्मा, विपिन शर्मा, शिवांशु शर्मा, वालेस दीक्षित, दीपक शर्मा, मोहित शर्मा, गौरव शर्मा, हरीश शर्मा, गौरव दुबे, जितेंद्र कौशिक, महेंद्र सिंह सलूजा आदि मौजूद रहे।