हिमाचल प्रदेश राज्य के किन्नौर की, जहां एक बहुत बड़ा हादसा हुआ, जहां कुछ लोगों ने अपनी जान गवाई, कुछ का अभी तक पता नहीं लग पाया है, मामला है किन्नौर जिले के चौरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 का,
आज हुए भूस्खलन में यात्रियो से भरी एक बस सहित कई गाड़ियां दब गई, घटना के वक्त बस ड्राइवर बस से नीचे गिर गया जिससे उसकी जान बच गई, इस घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें भी मौके पर पहुंची, बस चालक, एक पंजाब की टूरिस्ट गाड़ी के ड्राइवर सहित कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है तो वहीं कई लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है, कुछ लोगों के षव भी बरामद किये जा चुके हैं, यात्रियों से भरी ये बस हरिद्वार जा रही थी तभी बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया, लोगोें का रेस्क्यू कर उन्हें उपचार हेतु अस्पताल भी भिजवा दिया गया है।