जिला बिजनौर में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुलदार आये दिन किसी न किसी या फिर इंसान को अपना निवाला बनाते रहते हैं,
ऐसा ही एक मामला शेरकोट थाना क्षेत्र से सामने आया है, गांव मुस्तफापुर तय्यब सराय में बीती रात एक गुलदार ने गाय को अपना निवाला बना लिया, सुबह जब ग्रामवासियों को इसकी भनक लगी तो गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया, गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और हिंदू युवा वाहिनी के नगर प्रभारी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे, और गाय के शव को गड्ढा खोद कर दफन कर दिया, साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है, उनका कहना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार का एक जानवर को निषाना बनाना बेहद चिंता का विषय है। इसलिये ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़कर किसी अन्य स्थान पर छुड़वाने की मांग की है।