
अफजलगढ़ के विकास खंड के डबाकरा हॉल में बेसिक षिक्षा विभाग और बाल विकास एवं पुश्टाहार के सहयोग से समुदाय एवं अभिभावकों को पूर्ण प्राथमिक स्तर व बुनियादी शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, एवं खंड विकास अधिकारी रवि प्राजकाश द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य बताये गये, तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में संचालित प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से सभी को दी गई, डीबीटी, निपुण लक्ष्य, शारदा एप, दीक्षा एप, मिशन शक्ति , मिशन कायाकल्प, के बारे में भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया, बाल विकास परियोजना की प्रभारी रीता देवी द्वारा पूर्व प्राथमिक के अंतर्गत 52 सप्ताह की बच्चों के साथ की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया तथा कार्यक्रम का संचालन एआरपी सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया, इस दौरान यशवंत सिंह , अनिल कुमार, राजपाल, दिनेष कुमार, आशा रानी, मुनीश कुमार, शमीम अहमद, श्वेता जैन, सुनीता सीमा, वंदना, ममता, आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराई गई ।