धामपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के संबंध प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी में गुरु घर के सेवकों एवं सेविकाओं के साथ गुरमुख परिवारों की भारी भीड़ मौजूद रही, इस दौरान प्रभात फेरी में उच्चारित हो रहे गुरुवाणी शब्दों से निर्धारित मार्ग गुरुवाणी मय बने रहे, प्रभात फेरी नगीना रोड, दुर्गा बिहार कॉलोनी होते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सरदार सतमीत सिंह मनी, एवं चंदन साड़ी वालों के निवास स्थान पर पहुंची, जहां प्रभात फेरी का आतिश बाजी व फूलों की वर्शा का स्वागत किया गया, ज्ञानी रघुवीर सिंह द्वारा अरदास की गई, सरदार सतमीत सिंह एंव चंदन साड़ी वालों के परिवार कें लोगों को ज्ञानी रघुवीर सिंह द्वारा सरोपा पहनाया गया, साथ ही सुरेंद्र कोैर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, प्रभात फेरी में पहुंचे भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा के पुत्र राणा प्रियंकर सिंह को षॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुभाश चौहान, समाजसेवी डॉ एनपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह, समाजसेवी डॉ आदित्य अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेष सैनी, भाजपा पूर्व जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद राठी, नामित सभासद एवं संयोजक राकेष चौधरी, सभासद जितेंद्र गोयल, कुलमणि, अरविंद चौहान, पूर्व सभासद संतोश राजपूत, आदर्ष होली हवन समिति के अध्यक्ष निखिल छावड़ा, सभासद जसप्रीत सिंह रॉकी, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के सचिव गुरूचरण सिंह आदि को षॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, प्रभात फेरी में षामिल सिख संगत को प्रसाद का वितरण किया गया, इस दौरान एसपी सलूजा, सतपाल सिंह चावला, हरभजन सिंह मिनिस्टर, सतवंत सिंह सलूजा, सरदार गुरदीप सिंह चावला, अमरजीत सिंह चावला, हर्षदीप सलूजा, गुरुशरण सिंह मोहन, तजेंद्र सिंह, सहित भारी संख्या में सिख संगत षामिल रही।