
धामपुर में बड़ी मंडी स्थित पंडित सूरजभान की धर्मशाला में बने प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में त्रिदिवसीय मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ, राधा रानी की प्रतिमा की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई, संस्कृत के प्रकांड विद्वान अनन्त श्री शिवशक्तिपीठ एवं संस्कारशाला आश्रम के संस्थापक आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र भारद्वाज के सानिध्य में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न किया गया, इस दौरान एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, बता दें कि स्थानीय पंडित सूरजभान की धर्मशाला में विगत तीन दिनों से राधा रानी की प्रतिमा की स्थापना हेतु धार्मिक आयोजन किये जा रहे थे, इस आयोजन के तीसरे दिन राधा रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई, हवन यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, स्वास्तिक गार्डन के एमडी शरदचंद शर्मा आदि रहे, जिन्होंने हवन यज्ञ में आहूति दी, साथ ही आपको बता दें कि 125 वर्ष पूर्व यहां पर राधा कृष्ण के विग्रह की स्थापना हुई थी इस समय राधा जी का विग्रह कुछ खंडित हो गया था जिसकी पुनः स्थापना की गई, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में गौरव कृष्ण भारद्वाज, अजय शर्मा, विनीत कौशिक दीपू, प्रदीप शर्मा, अश्विनी पंडित उर्फ लवी शर्मा, भूपेंद्र सैनी, पुरूषोत्तम अग्रवाल, राकेश चौधरी, प्रमोद मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनुपम शर्मा, तिरशा, निकिता आदि उपस्थित रहे।