
धामपुर मे रेलवे स्टेशन के निकट एक स्टेशनरी की शॉप में भीषण आग लग गई, आग लगने से लाखों रूप्ये का नुकसान हो गया, बता दें कि मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी शुभम जैन के व्यापारिक प्रतिष्ठान रेलवे स्टेशन के निकट श्री विशोक सागर एजेंसीज में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, आग लगने से स्टेशनरी का सामान, गोल्डी मसाले, निरमा सर्फ, नमक, लैपटॉप, प्रिंटर, बिजली की तार, कैमरे की डीवीआर, लकड़ी की रैक आदि सामान जलकर राख हो गया, सुबह के वक्त सामने किराने की दुकान वाले व्यक्ति ने अपनी दुकान खोली तो उसने स्टेशनरी की दुकान में धुआं निकलता देखने पर पीड़ित शुभम जैन को सूचना दी, जिसके बाद बमुश्किल स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया, पीड़ित शुभम जैन ने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग 6 से 7 लाख का नुकसान हो गया, और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।