बुराई पर अच्छाई की जीत को जीवन का आधार मानते हुए इनर व्हील क्लब धामपुर रॉयल्स की सदस्याओं द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाया गया, इस अवसर पर सदस्याओं ने फूलों और आम के पत्तों से रंगोली बनाई, दीवाली से संबंधित विभिन्न गेम खेले, दिवाली क्वीन् आरती जैन रहीं, सदस्याओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रख कर धुँए वाले पटाखे ना जलाने का संकल्प भी लिया गया, दीपोत्सव कार्यक्रम शालिनी गुप्ता के निवास पर आयोजित हुआ जिसका संचालन शालिनी गुप्ता और रचना गुप्ता ने किया, दीपोत्सव में अध्यक्षा यशिका गुप्ता सहित सरिता गोयल, ज्योति अग्रवाल, सोनिया कर्णवाल, अर्ति जैन्, रचना गुप्ता, तन्वि मित्तल्, प्रतिभा अग्रवाल्, सोनिका गुप्ता, शालिनि गुप्ता, शालिनि मित्तल्, डॉ.मॉनिका अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, योजना गुप्ता, सुनीता रानी, दीपशिखा राजपूत, डॉ.मनमीत चावला, श्वेता मेहरोत्रा आदि सदस्याएं मौजूद रहीं