धामपुर के एसबीडी महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, मेले का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना सिंह, मुख्य अतिथि ऊषा अग्रवाल एवं प्रबंधक विजय कुमार द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, मेले का मुख्य आकर्षण सजावटी दिए, कंडेल, तोरण एवं बांधनी के दुपट्टे रहे, साथ ही मेले में वेस्ट मटेरियल एवं कागज से तैयार विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएं रही, इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सृजनात्मकता, कलात्मक प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देना है, बेकार पड़ी वस्तुओं को उपयोगी बनाना है, मेले का आयोजन गृह विज्ञान विभाग से डॉ कनक चौहान, डॉ मीनाक्षी सिंह एवम डॉ सुरभि शर्मा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में विभागीय छात्राएं कुमारी अक्षिता चौधरी, वंशिका विश्नोई, आकांक्षा ज्योति अंशिका वर्मा, जिया सैनी, तानिया, राशि चौहान, बानो फातिमा, आयशा परवीन आदि का विशेष योगदान रहा, दिवाली मेले में डॉ ललिता शर्मा ,डॉक्टर पूनम चौहान, डॉ आदिति, डॉक्टर पूनम रानी ,डॉ रेनू चौहान डॉ रेनू सिंह , रितु देवी एवं अर्चना कुंतल रही।