इनर व्हील क्लब धामपुर रॉयल्स ने अध्यक्षा यशिका गुप्ता के नेतृत्व में दमयंती प्रेरणा संस्थान के सहयोग से जॉइंट प्रोजेक्ट किया, जिसमें इस वर्ष की थीम वी केयर के अंतर्गत डॉ. मोनिका अग्रवाल के सहयोग ब्रैस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन दमयंती अस्पताल में किया गया जिसमें डॉ मोनिका अग्रवाल ने महिलाओं में बढ़ते ब्रैस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बचाव और इलाज दोनों के बारे में विस्तार से समझाया, उन्होंने बताया कि महिलाएं शुरुआत में ही अपने शरीर में हुए बदलाव पर ध्यान देकर इस रोग से खुद को बचा सकती हैं और आरंभिक अवस्था में ही सही दिशा में इलाज लेकर इसे क्योर भी कर सकती हैं, उन्होंने बताया कि कैंसर के लिए 9 वर्ष की कन्या से लेकर 45 वर्ष की आयु तक की महिलाओं के कैंसररोधी वैक्सीन लगवाकर हमेशा के लिए कैंसर के होने वाले खतरे से बचा जा सकता है, उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की रोकथाम के लिए होने वाली उपरोक्त सभी तरह की जांच और 9 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं में लगने वाली कैंसररोधी वैक्सीन लगाने की सुविधा दमयंती देवी अस्पताल में उपलब्ध है, दोनों संस्थाओ ने आगे भी इसी प्रकार मिलकर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम करने का संकल्प लिया और आह्वाहन किया कि एक महिला इस जानकारी को 10 महिलाओं में वितरित करे, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका सुनीता नंदा रहीं एवं विशिष्ट अतिथि उषा गुप्ता रहीं जिनका स्वागत दोनों संस्थाओ द्वारा बुके भेंट कर के किया, इस दौरान कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा यषिका गुप्ता, प्रिया गुप्ता, मनमीत कौर व क्लब सचिव सरिता गोयल, कोषाध्यक्षा ज्योति अग्रवाल, सोनिया कर्णवाल सहित रचना गुप्ता सोनिका गुप्ता, तन्वी गुप्ता, शालिनी गुप्ता आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।