धामपुर में अंतर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद जनपद बिजनौर के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार दक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर एवं जनपद बांदा में 7 निर्दाेष पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे में दर्ज किए गए उन मुकदमों को वापस लिए जाने के संबंध में प्रेदेश के मुख्यमंत्री ने के नाम उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद बांदा में 7 निर्दाेष पत्रकारों पर फर्जी दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं, ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर आए दिन झूठे मुकदमे पुलिस और खनन माफियाओं की अपराधियों की साठगांठ के चलते दर्ज किए जाते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण जनपद बांदा में सात पत्रकारों के खिलाफ खनन माफियाओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी से मिलकर निर्दाेष पत्रकार अवनीश चंद्र दीक्षित, राजकुमार, आमोद कुमार, पूरन राय, राहुल द्विवेदी, अमर सिंह, पुरुषोत्तम के खिलाफ थाना नरैनी में झूठा मुकदमा दर्ज कराया जो कि पत्रकार अवैध खनन की खबर कवरेज करने गए थे, पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त मुकदमे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है, साथ ही जनपद बांदा में थाना नरैनी में झूठे मुकदमे में भेजे गए जेल 7 पत्रकारों को रिहा करने, सभी मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकारी बसों और रेलों में निशुल्क यात्रा करने का आदेश पारित करने, पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले उसकी जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट से कराने और गिरफ्तारी से पहले संपादक या प्रेस काउंसिल नई दिल्ली से अनुमति लिये जाने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, पत्रकारों को सरकार द्वारा तीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिये जाने की मांग की, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार दक्ष, राष्ट्रीय महासचिव मनीष उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, लोकेंद्र चौहान, हेमंत चौहान, राकेश कुमार, रविनाथ, सुशील रस्तोगी आदि शामिल रहे।