
शुन्यति इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय शून्य रिट्रीट तेलंगाना के सिद्धपीठ में शून्य ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, एसआईएफ के संस्थापक डॉक्टर लिम सियो जिन ध्यानाचार्य नागाजीवा (जेन मास्टर) व एसआईएफ के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश सवेरा के मार्गदर्शन में षून्य ध्यान प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया, शिविर में लगभग 400 प्रतिभागियों ने अभ्यास किया जिसमें देश भर से आए 43 प्रतिभागियों ने शून्य ध्यान प्रशिक्षण का एडवांस ग्रीन बेल्ट प्रशिक्षण लिया और सतिपट्ठान सूत्र का वाचन दातुक डॉ0 लिम द्वारा किया गया, महात्मा बुद्ध द्वारा कमल सूत्र वज्रच्छेदिका प्रज्ञा पारमिता सूत्र को चीनी भाषा से अंग्रेजी भाषा में नागाजीवा द्वारा अनुवादित किया गया, जिसका हिंदी संस्करण प्रथम षून्य दूत कुमार अवनीश द्वारा किया गया, जिसका विमोचन दातुक डॉ0 लिम ने किया, 43 प्रतिभागियों को ग्रीन बेल्ट प्रमाण पत्र दिए गए, इसी कड़ी में लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट, नेपाल के सभागार में मेगा शून्य ध्यान शिविर आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों से 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने सामूहिक शून्य ध्यान किया, ध्यानाचार्य लम्बे समय से समता-विपसना के आधार पर शून्य ध्यान विधि के माध्यम से पूरे विश्व में शांति और सम्रद्धि को बढ़ावा देने के लिए शून्य ध्यान को सुन्यति इंटरनेशनल फाउंडेशन के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित कर रहे है, इस शिविर में विजय कुमार, मंगेश, पवन देशपांडे, प्रतीक वशामुला, फिरोज खान व रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।