धामपुर के तहसील परिसर में अपनी विभिन्न मांगां को लेकर भारतीय किसान संघ की एक बैठक संपन्न हुई, बैठक में किसानों ने निराश्रित पशुओं (गौ वंश) की उचित व्यवस्था कराने, चुनावी वायदे के अनुरूप किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दिये जाने, पैराई सत्र 2022-23 के लिए समस्त चीनी मीलें 15 अक्टूबर तक चलवानें, बकाया भुगतान शीघ्र दिलाये जाने, गन्ने का भाव 450 रू0 प्रति कुन्तल कराने और गन्ना भुगतान किसानों को गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन के अन्दर दिलाये जाने, बैंक बंधक कृषि भूमि का दाखिल खारिज रोकने के बजाये रजिस्ट्रार द्वारा बैनामें पर रोक लगाये जाने, आदि मांगे की गई, किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा, साथ ही किसानो ने कहा कि भारतीय किसान संघ पूर्ण आशा करता है कि उत्तर प्रदेश सरकार उपरोक्त मांगों को किसान हित का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूरा करेगी, अन्यथा किसान संघ आन्दोलन करने के लिए विवश होगा, बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मपाल, जिला मंत्री राजकुमार, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला राजस्व प्रमुख राहुल कुमार, विद्युत प्रमुख देवेंद्र दत्त शर्मा, जिला युवा प्रमुख निपेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ब्लॉक युवा प्रमुख राजीव कुमार आदि किसान उपस्थित रहे