
धामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत ही अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, उसी के तहत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया, जहां क्षेत्रीय विधायक अषोक कुमार राणा का बुके देकर स्वागत किया गया, शिविर का उद्घाटन विधायक अषोक कुमार राणा व नगरपालिका परिशद अध्यक्ष राजू गुप्ता ने फीता काटकर किया, उसी के साथ ही राजगढ़ियों की धर्मषाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नमो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक अशोक कुमार राणा व नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने फीता काटकर किया, प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल से जुड़ी बातों को तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री का जीवन लोगों को प्रेरणा देने वाला बताया गया, इस दौरान पुरुषोत्तम अग्रवाल, भूपेंद्र सैनी, राकेश चौधरी, राघव शरण गोयल, जितेन्द्र गोयल, ज्योति सिंह, संदीप सैनी, सन्तोष राजपूत, नागेश्वर दयाल गहलोत, अजय अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।