प्रियंका स्कूल के जूनियर विंग में प्ले ग्रुप के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बन कर सभी का मन मोह लिया, बच्चों ने मटकी फोड़ी एवं एक दूसरे को माखन मिश्री खिलाई, विद्यालय की प्लानिंग कोऑर्डिनेटर अदिति राणा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि के प्रयोग से बुराई पर अच्छाई की विजय प्राप्त की, विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एस नेगी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर घटा दीक्षित ने सभी बच्चों को कृश्ण जी की ग्वालों के साथ मिलकर गोपियों की मटकी फोड़ने और माखन चुराने की कथा के बारे में बताया, प्लेग्रुप संचालिका वंदना मिश्रा ने कृष्ण के जन्मोत्सव के बारे में बच्चों को बताया, कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा एवं कुमारी सुकृति का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम के पश्चात अदिति राणा एवं डीएस नेगी ने बच्चों के छोटे छोटे नटखट स्वरूप को पुरस्कार वितरण किए।