धामपुर में 1947 में देश के विभाजन के समय शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए गुरुद्वारा से मौन मार्च निकाला गया, जिसमें गुरुद्वारा के प्रबंध समिति से संबंधित सभी पदाधिकारियों एवं नगर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, मोैन मार्च की समाप्ति पर नगर पालिका परिषद के शिवाजी पार्क में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मूल मंत्र का भी सामूहिक जाप किया गया, अकाल तखत साहिब अमृतसर की ओर से जारी किए गए संदेश के अंतर्गत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से मौन मार्च का शुभारंभ किया गया, जिसमें धामपुर के उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष्ज्ञ राजू गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार आदि ने मार्च का षुभारंभ किया, इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 1947 के विभाजन के समय सबसे अधिक उत्पीड़न का शिकार सिख समाज के लोग हुए, लेकिन उन्होंने किसी भी बात की परवाह न करके अपनी मेहनत के बल पर आज पूरे देश के विभिन्न भागों में अपनी जो विशेष पहचान बनाई है वह हमेशा इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगी, गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह हुड्डा, सचिव सरदार गुरचरण सिंह चावला, सह सचिव डॉ अमरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह चावला, सह कोषाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह गांधी आदि के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में उत्तर प्रदेश पंजाबी समाज संगठन एवं जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जिला अध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा एवं जिला मीडिया प्रभारी सरदार महेंद्र सिंह सलूजा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सरदार गुरुचरण सिंह मोहन, नगर पालिका परिषद सभासद सरदार जसप्रीत सिंह रॉकी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एसपी सलूजा एवं संगठन मंत्री सरदार मंजीत सिंह सलूजा, उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के महामंत्री यशपाल तुली, सरदार गुरमीत सिंह सोनी, सरदार त्रिलोचन सिंह चावला, सिमरनजीत सिंह चावला, गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष सरदार सत मीत सिंह मनी, महंत मोतीलाल शर्मा, सरदार शरणागत सिंह खालसा, सरदार सतविंदर सिंह चंदन, प्रदीप चोपड़ा, सेवादार सरदार शेर सिंह खालसा, रविं सिंह खालसा, अमर सिंह खालसा आदि शामिल रहे, जबकि नगर पालिका परिषद की ओर से अवर अभियंता जलकल हेमंत कुमार, अवर अभियंता निर्माण नेपाल सिंह, राजेश पवार, पवन कुमार, नितिन कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, कुमारी विशाखा, नफीस अहमद, नुसरत अहमद, विकास गुप्ता, शमशाद अहमद ने मौन मार्च में सहभागिता की, मोन मार्च गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर पहुंचा जहां सभी ने सामूहिक रूप में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।