धामपुर शुगर मिल आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पी एन सिंह, व मिल उपाध्यक्ष एमआर खान के नेतृत्व में गन्ना विभाग की समस्त टीम व चीनी मिल के कर्मचारियों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर झंडा अभियान में तिरंगा रैली निकाली, हाथों में तिरंगे लेकर सभी ने तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमें सभी श्रमिकों को घर-घर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया व आजादी के इस अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया|
इसी के साथ धामपुर शुगर मिल में कोरोना महामारी की रोकथाम के अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाने के लिए एक निशुल्क कैंप का जिला गन्ना अधिकारीय द्वारा उद्घाटन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई, कार्यक्रम का संचालन गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने किया, इस अवसर पर गन्ना प्रबंधक मनोज चौहान, सुरक्षा अधिकारी त्यागी, डॉ पंकज श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे