![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-25-at-12.37.29-PM.jpeg?fit=1024%2C576&ssl=1)
धामपुर में अनन्त नियति वर्ल्ड पीस चेरीट ट्रस्ट द्वारा स्थापित अनन्त श्री शिवशक्तिपीठ तथा संस्कार शाला आश्रम में श्रावण मास में चल रहे आध्यात्मिक सत्संग तथा रुद्राभिषेक के कार्यक्रम में द्वितीय सोमवार के शुभ अवसर पर हुआ भव्य रुद्राभिषेक कराया गया, इस अवसर पर आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज के शिष्य गण उपस्थित रहे, मुख्य रूप से मास्टर टीकेश चौधरी सपरिवार उपस्थित रहे, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, डां दिनेश कुमार, दुष्यंत चौधरी, पवन चौधरी, सौरभ रस्तोगी आदि ने रुद्राभिषेक में भाग लिया, अनन्त श्री शिवशक्तिपीठ तथा संस्कार शाला आश्रम के संस्थापक आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने शिव महिमा की अनेकों कथाएं सुनाकर भक्त जनों को भाव विहार कर दिया, आचार्य दिनेश ने बताया कि सब देव हैं पर शिव देव ही नहीं बल्कि महादेव है, काल नहीं महाकाल हैं, शिव पूजन से सभी देवों का पूजन हो जाता है, अतः श्रावण मास में शिव पूजन अवश्य करें, पूरा वातावरण हर हर महादेव के जयजयकारों से गूंज उठा, इस दौरान भारी संख्या में षिव भक्त मौजूद रही।