
श्री शिव शक्ति सेवा मंडल बुढ़लाडा शाखा धामपुर द्वारा 20 अमरनाथ यात्रा का शुभारम्भ ढोल नगाड़ों के साथ ठाकुरद्वारा मंदिर बजरिया फल चौराहे से किया गया, फल चौराहे पर रस्तोगी परिवार द्वारा श्री शिव शक्ति सेवा मंडल के संयोजक सुनील अग्रवाल पचरंगी का षॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर व टीका लगाकर स्वागत किया गया, साथ ही सभी भक्तजनों को रस्तौगी परिवार द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया, और षिविर लगाकर ठंडा षर्बत पिलाया गया, बता देें कि इस यात्रा में षामिल होने के लिए दो बसों द्वारा 108 लोगों को रवाना किया गया, जिसमें जिला बिजनौर के साथ गजरौला, हसनपुर व जसपुर सहित अन्य स्थानों से भी लोग अमरनाथ यात्रा में षामिल होने के लिए धामपुर जहां से सभी को रवाना किया गया, इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याषी योगेष रस्तौगी बाबू भैया ने अमरनाथ यात्रा को दुर्लभ यात्रा बताते हुए कहा कि भगवान भाले नाथ की कृपा से ही षिव भक्त इस यात्रा को पूर्ण कर पाते हैं, इस दौरान रवि रस्तोगी, वीरेंद्र रस्तोगी, यषपाल तुली, अजय अग्रवाल, भूपें्रद्र सैनी, पुरूशोत्तम अग्रवाल, दिनेष चंद्र अग्रवाल नवीन, विनीत कौषिक, आषू अग्रवाल, बालकिशन रस्तोगी, यश रस्तोगी, राघव रस्तोगी, शिव कुमार गोस्वामी, सुमित गोस्वामी, जितेंद्र वर्मा, अंकित वर्मा, विपिन अग्रवाल, आलोक विश्नोई, रोहित जोशी, अर्चित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।