कालागढ़-अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित बाग के समीप शराब पीने से मना करने पर कार सवार चार युवकों ने बाग के ठेकेदार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, परिजनों ने उसे घायलावस्था में सीएचसी पर भर्ती कराया, यहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी मोत हो गई, बता दें कि नगर के मोहल्ला किला निवासी 45 वर्षीय महमूद पुत्र मकसूद ने कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग पर एक आम का बाग ठेके पर ले रखा था, बीती षाम कालागढ़-अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित एक आम के बाग के समीप करीब चार पांच युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे, महमूद ने युवकों से वहां शराब पीने से मना किया तो विरोध में युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर महमूद को अधमरा कर दिया, शोर सुनकर बाग में मौजूद अन्य लोग मौके की ओर दौड़े तथा उसे बचाया, इसके बाद हमलावर भाग गए, परिजन महमूद को इलाज के लिए सीएचसी अफजलगढ़़ ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां महमूद की मौत हो गई, सूचना पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ शुभ सुचित, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा तथा कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार ने भी मौका मुआयना किया, पुलिस ने मृतक के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस मामले में मृतक व्यक्ति की पत्नी समरजहां ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की, उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिंटू चौहान पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव पर्वतपुर थाना अफजलगढ़़, प्रशांत चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव पुक्खावाला थाना रेहड़, रजत पुत्र जितेन्द्र निवासी मौहल्ला गुजरितान थाना जसपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड, आशीष चौधरी पुत्र राजपाल निवासी गांव अदालतपुर थाना ठाकुरद्वारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया है