अफजलगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज़ में 2022 की बोर्ड परीक्षा-हाईस्कूल एवं इंटर के परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय स्तर पर टॉप 10 एवं विषय अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य परवेन्द्र कुमार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय के व्यवस्थापक मुनीष कुमार जैन, अध्यक्ष अनिल कुमार रस्तौगी, सेवा भारती प्रमुख मोहन सिंह सहित नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया, पुरस्कृत किये जाने वाले छात्र छात्राओं में हाई स्कूल में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वालों में अतुल कुमार ने 93. प्रतिशत अंक पाकर जिले में तृतीय व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं हाईस्कूल में जतिन कुमार ने 90 प्रतिषत अंक लाकर द्वितीय, निलक्षी चौहान ने 89 प्रतिषत अंक पाकर तृतीय, कनिष्का सिंह 88. प्रतिषत अंकर लाकर चतुर्थ, सिल्की सैनी ने 86 प्रतिषत अंकर लाकर पंचम स्थान प्राप्त किया, वहीं इंटरमीडिएट में अभय कुमार शर्मा ने 82.22ः प्रथम तथा अरीबा परवीन एवं उपासना ने 80.8ः द्वितीय, मयंक कुमार ने 79.4ः तृतीय, अनुज कुमार ने 79.2ः चतुर्थ, शगुफा परवीन ने 78.8ः लाकर पंचम स्थान प्राप्त किया, सभी छात्रों को षील्ड देकर सम्मानित किया गया, सेवा भारती प्रमुख मोहन सिंह ने छात्र-छात्राओं को ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी, अध्यक्ष अनिल कुमार ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।