
ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्रीमद् हनुमत् भक्ति प्रचार मण्डल धामपुर के बैनर तले पंजाबी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ सम्पन्न हुआ, चालीसा पाठ का शुभारम्भ मण्डल के संस्थापक आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने मन्त्रोच्चार के साथ किया, साथ ही हनुमान चालीसा के बारे में बताते हुए कहा कि श्री हनुमान जी भक्ति तथा सेवा के प्रतीक हैं, बल बुद्धि विद्या प्रदान करने वाले देव हैं, सभी प्रकार के रोग तथा पीडा से छुटकारा दिलाने वाले प्रभु हैं, इनकी आराधना से मनुष्य सत्य निष्ठ बनता हैं, उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान में हमें हमेशा सर्वस्व न्योछावर करके आगे आना चाहिए, नारी(द्रौपदी) के सम्मान में महाभारत हुआ, नारी(सीता)के सम्मान में राम रावण युद्ध करना पडा, यद्यपि युद्ध को टालने के लिए हजारों प्रयत्न करने चाहिए फिर भी यदि देश-संस्कृति-सभ्यता की रक्षा के लिए युद्ध करना पडता है तो तैयारी में कमी नहीं होनी चाहिए, इस अवसर पर धामपुर की अनेकों सम्मानित संस्थाओं के पदाधिकारी जिनमें हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डां एन पी सिंह, खारी कुआँ कमेटी से प्रकाश वीर शास्त्री और उनकी पूरी टीम, ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी, श्री राम डोल कमेटी के सम्मानित पदाधिकारी, सनातन धर्म सभा शिव मन्दिर पंजाबी कालोनी के अध्यक्ष जितेन्द्र मोहन कपूर तथा समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्रीमद् हनुमत् भक्ति प्रचार मण्डल धामपुर के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल, महामंत्री सुभाष कौशिक, कोषाध्यक्ष मनोज रस्तौगी, संरक्षक डां ए के सक्सेना, डां दिनेश कुमार, नरेश कैटर्स, लक्ष्मी नारायण, रामप्रकाश वर्मा, अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।