धामपुर के मोहल्ला लोहियान निवासी जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा के पुत्र सौम्य कृष्णात्रेय का पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ जिससे परिजनों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, बता दें कि सौम्य कृष्णात्रेय के सब इंस्पेक्टर पद पर हुई परीक्षा में 400 में से 348 नंबर जर्नल केटेगरी में आने पर चयन हुआ है, सौम्या ने नवंबर 2021 में प्रवेश परीक्षा दी थी, अप्रैल 2022 में रिटन एग्जाम का रिजल्ट आया, जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद 26 मई को उनका फिजिकल टेस्ट हुआ, लखनऊ में प्रवेश परीक्षा देने के बाद मेरठ पीएसी में उनका फिजिकल हुआ था, जिसके पश्चात उनका सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ, सौम्या कृष्णात्रेय के चयन होने पर मोहल्ला लोहियान स्थित उनके आवास पर उनके पिता राकेश कुमार शर्मा, उनकी मां सुजाता गौड़ व समाजसेवी सुनील अग्रवाल पचरंगी ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।