
शेरकोट थाना क्षेत्र में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तीन अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई, तीनों अभियुक्त सगे भाई है, बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना सुमित शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों के रोकथाम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नौधना निवासी मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद सादाब और फैजान के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई है, आरोपियों की 2 करोड़ 64 लाख 45 हजार 900 रुपे की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया, बता दें कि आरोपियों का एक गैंग है जिन पर बढ़ापुर में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण का मुकदमा भी पंजीकृत है, अभियुक्त संगठित रूप से अपने और गिरोह के लिए अनुचित दुनियावी आर्थिक व भौतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अपराध कर धन अर्जित करते थे, संपत्ति को कुर्क कर तहसीलदार धामपुर को सुपुर्द कर दिया गया, इस दौरान थानाध्यक्ष बढ़ापुर अनुज तोमर, थानाध्यक्ष शेरकोट सनोज प्रताप सिंह, एस आई बाबूराम गौतम, लेखपाल लल्लन पटेल, डेविड आदि मौजूद रहे।