नजीबाबाद मे मालन नदी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, और दो लोग घायल हो गये, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलो को अस्पताल मेें भर्ती कराया, बता दें कि प्रेमपुरी निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी सुमन देवी और पुत्र शिवम् के साथ मोटरसाईकिल के द्वारा नजीबाबाद से प्रेमपुरी जा रहा था, तभी मालन नदी के पास एक स्कूटी से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर पीछे बैठी महिला सुमन देवी नीचे गिर गई और पीछे से आ रहा एक ट्रक महिला के ऊपर चढ़ गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और दो लोग घायल हो गये, घटना के बाद परिजनों मेें भी कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती कराया, साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।