
बिजनौर में फर्जी गैर मान्यता प्राप्त निजी ग्लोबल किड्स प्ले स्कूल के कमरे की छत के लिंटर का प्लास्टर अचानक भरभरा कर नीचे गिर गया, लिंटर का मलबा नीचे गिरने से उसकी जद में आए दो मासूम छात्र घायल हो गए, मलबा गिरने से स्कूल में अफरातफरी मच गई, पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के निजी स्कूल का है, जहा आज उस वक्त स्कूल केम्पस में हड़कम्प मच गया जब स्कूल टाइम में बच्चों के ऊपर अचनाक पुरानी और जर्जर छत का मलबा गिर गया, मलबा गिरने से दो मासूम बच्चे चोटिल हो गए, बताया जा रहा है की शहर में चल रहे ग्लोबल किड्स प्ले स्कूल की बिल्डिंग काफी पुरानी है और जर्जर हालत में है लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालक द्वारा स्कूल चलाया जा रहा है, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की क्लास में बैठे बच्चे किस तरह से सहमे हुए हैं और रो-रोकर टीचर से अपनी बात कह रहे हैं, वही इस मामले में स्थानीय भाजपा नेता पंकज शर्मा का कहना है, कि यह 200 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग है, इसमें स्कूल चल रहा है, आज बिल्डिंग के कमरे की छत का मलबा बच्चो पर अचानक गिरा जिसमे दो बच्चे चोटिल हुए है, हम लोग यंहा पहुंचे तो कमरे को बंद कर ताला लगा दिया गया, उधर वही जब ये खबर जिले प्रशासन को पता लगी तो हड़कम्प मच गया|