
नगीना में तहसील व नगरपालिका प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलवाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त कराया गया, बता दें कि मौहल्ला कलालान स्थित बड़ी सब्जी मंडी के सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद ही संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नगरपालिका का 990 वर्ग मीटर भूमि से अवैध कब्जा बुल्डोजन चलवाकर हटवाया गया, जिससे आस पास के लोगों मेें हड़कंप मचा रहा, साथ ही बता दें कि इस भूमि पर सन् 1925 से पहले तक नगरपालिका कार्यालय था, लेकिन वर्तमान मेें यहां सब्जी मंडी संचालित थी, पालिका अधिषासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय के अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने के बाद लागों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था, सन् 1990 मेें भी इस भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही पालिका द्वारा की गई थी, लेकिन दोबार इस स्थान पर कब्जा कर लिया गया, उनका कहना है कि अब इस स्थान पर कब्जा होने नहीं दिया जायेगा, उपजिलाधिकारी षैलेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित षुक्ला, पालिका अधिषासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी कृश्ण मुरारी दोहरे भारी पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी पहुंचे, पालिका की 990 वर्ग मीटर भूमि पर बुल्डोजर चलवाकर अवैध कब्जा हटवाया, बता दें कि भारी पुलिस की मौजूदगी के चलते किसी भी व्यक्ति द्वारा इस कार्यवाही का विरोध नहीं किया गया।