
धामपुर के तहसील प्रशासन ने कालागढ़ मार्ग स्थित आरएसएम तिराहे पर बनी अवैध दुकानों पर पीडब्लूडी विभाग की शिकायत पर बुलडोजर चलवाया गया, राजस्व विभाग की टीम ने देर शाम आरएसएम तिराहे पर अवैध रूप से बनी दुकानों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान तीन दुकानों का अगल हिस्सा ढहा दिया गया, तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा विभाग की जमीन पर अवैध दुकाने बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है, बताया जा रहा है कि आरएसएम तिराहे पर पीडब्लूडी विभाग की मुख्य मार्ग पर जमीन है, जिसमें करीब 12 मीटर की दूरी में कुछ लोगों ने अवैध रूप से दुकानें बना ली हैं, बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा, तीन दुकानों पर कार्रवाई हुई है, जबकि पांच से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें जल्द ही दुकान खाली करने को कहा गया है, इस दौरान तहसीलदार कमलेश कुमार, लेखपाल हरिराज सिंह और पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।