
चांदपुर में अचानक एक इलेक्ट्रॉनिक और बैग की दुकान में आग लग गई, आपको बता दें कि क्षेत्र के सरगम सिनेमा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स और बैग की दुकान में अचानक भीषण आग लगी जिससे लाखों रूप्ये का नुकसान हो गया, आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, बताया जा रहा है कि ग्राम अकबरपुर तिगरी का रहने वाला उस्मान 3 सालों से किराये पर दुकान चला रहा था, जिसमें शार्ट सर्किट के कारण अचानक लग गई, दुकान में आग लगने से लाखों रूप्ये का नुकसान होना बताया जा रहा है, आग की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची, जिससे आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।