
धामपुर के ब्लॉक अल्हैपुर में परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हुआ, जिसके तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार अध्यापक ग्राम में रैली निकाल रहे हैं, ग्राम नसीरदीवाला के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ने से संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान के लिए रैली निकाली, रैली में प्रवेश कुमारी, दिनेश कुमार, मिथिलेश कुमारी, नीरज कुमारी, प्रवेशवती, आसमाँ परवीन, पूनम रानी, भूपेंद्र कुमार, अरुण कुमार आदि अध्यापक मौजूद रहे, ब्लॉक स्तर से इस रैली मे सभी ए0आर0पी0 मौजूद रहे, साथ ही प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर हरवंश, बालकिशनपुर, रसूलपुर इम्मा, नंगला भज्जा, जमालपुर आलम, अमखेड़ा में भी स्कूल चलो अभियान चलाकर अभिभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित किया गया, प्राइवेट स्कूलों की तर्ज़ पर सरकारी स्कूलों ने भी अपने विद्यालयों के पोस्टर छपवाकर ग्राम में जगह-जगह चस्पा किए, गौरतलब है पिछले वर्ष जिला बिजनोर में सरकारी विद्यालयों में 239726 पंजीकृत थे, इस वर्ष इस नामांकन को ओर अधिक बढ़ाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव भी संकल्परत हैं, अभी तक प्राप्त डेटा के अनुसार नामांकन के स्तर पर जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर चल रहा है।