
धामपुर में नगीना मार्ग स्थित दुर्गा विहार कॉलोनी के सामने ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई, बता दें कि नगीना की लुहारी सराय निवासी अमीर हसन कार में सवार होकर नगीना से मुरादाबाद जा रहा था, जब उसकी कार जब उसकी कार नगीना मार्ग पर दुर्गा विहार कॉलोनी के सामने पहुंची तो शेरकोट की ओर से ट्रक की भिड़ंत कार से हो गई, जिस कारण कार की घिसटती हुई डिवाइडर से जा टकराई और वहीं रुक गई, ट्रक और कार की भिड़ंत में डालें पर सवार आलमपुर जमाल निवासी 23 वर्षीय युवक आयुष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि कार में सवार सभी लोग से सकुशल बच गए, वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।