
बिजनौर के श्री महाशक्ति कालिका मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, बता दें कि ये मंदिर भक्तों की आस्था का प्रतीक है, इस मंदिर में हर साल चैत्र और वासंतीय नवरात्रों में मेले जैसा नजारा रहता है, मान्यता है कि जो कोई भी यहां सच्चे मन से आकर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगता है, माता रानी उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती है, इस मंदिर पर अष्टमी तिथि को मेला लगता है और चौदस के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, झालू रोड स्थित महाशक्ति कालिका मंदिर का इतिहास कई साल पुराना है, इस मंदिर में काली माता के अलावा शनि देव, देवों के देव महादेव भगवान शिव, भैरों बाबा आदि के मंदिर हैं, इस मंदिर पर रोजाना ही भक्तों का आवागमन जारी रहता है, अभी नवरात्र का महापर्व पूर्ण ही हुआ है और चौदस के दिन मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जंहा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुँचकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।