अफजलगढ़ के भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी के गांव विजयनगर में स्थित शिव मंदिर में उत्तराखंड मूल के लोगों द्वारा मनाया जा रहा थाड़ गीत समारोह का समापन हो गया, क्षेत्र के गांव विजयनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर प्रांगण में एक महिने से थाड़ नृत्य गीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसका समापन हो गया, थाड़ा गीत का प्रोग्राम उत्तराखंड की संस्कृति को बचाए रखने तथा नई पीढ़ी को उसके बारे में जानकारी देने के लिए किया जाता है, जिसके तहत ही गढ़वाली महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य करते हुए गीत गाये, इस मौके पर मुख्य अतिथि मैडम सरोज, मैडम अनीता पूरन सिंह, बालम सिंह बिष्ट, अयोध्या प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, कीर्तन मंडली की अध्यक्षा कमला देवी, पुष्पा काला, सुषमा रावत, पिंकी रावत, सुशीला रावत, मंजू रावत,उषा रावत, रेनू रावत, दीपा रावत, प्रभा रावत, गोदावरी रावत तथा इंदु नेगी आदि महिला मौजूद रही।