नहटौर के दिंगम्बर जैन मंदिर में महावीर जयंती के उपलक्ष में भगवान महावीर के गर्भ व् जन्म कल्याणक की लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी, कार्यक्रम का शुभारंभ अजय कुमार जैन ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रवजलित कर किया, इसके बाद भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान महावीर के जन्म से सम्बंधित प्रसंग प्रस्तुत किये गये तथा छोटे छोटे बच्चों ने जैन भजनों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया, अभिका, कृतिका, रेनू, अलका, तृषा, आरोही, जिया, दिशा, आराध्या, हर्ष, तेजस, रिया, दीपक, साक्षी, सुरभी, पारुल, प्रीति, मंजू, रुचि, चारू, हेमा, पूर्व, अंश, आर्यन जैन आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया, साथ ही जैन समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।