धामपुर भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर अधिवक्ताओं की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया, भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा अधिवक्ताओं ने महान पुरूष का भावपूर्ण स्मरण किया। साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चलने का आहवान भी किया, तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सचिव जावेद उमर, ठाकुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, हरिओम सिंह, विशाल भारती ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया, उन्होने देश की आजादी व संविधान सहित एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए दिए गए योगदान को याद किया, इस अवसर पर कमलवीर सिंह, सुभाषचंद, जफर अहमद, महेंद्र सिंह, बृजकुमार, परशुराम सिंह, भारत सिंह, सुधीर कुमार, ठाकुर सिंह, जितेंद्र गहलौत, नरेश कुमार, हरिओम सिंह आदि ने विचार रखे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता एसो. के संस्थापक गजेंद्र सिंह ने की तथा संचालन बार एसोसिएषन के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया।