
नहटौर क्षेत्र के गांव विलासपुर में एसओजी की टीम व नहटौर पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है, मौके से पुलिस ने खाली क्वाटर व शराब बनाने के उपकरण और दो कार बरामद की है, पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने मौके से करीब दो हजार खाली क्वाटर, 250 लीटर अल्कोहल, 58 बोतल देशी शराब, 105 फाइटर देशी क्वाटर, दो कार डस्टर व् ब्रेजा, 2470 रैपर, 15 कार्टून गत्ता पैक करने वाले व शराब बनाने के उपकरण आदि माल बरामद किया, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह व सीओ अजय कुमार अग्रवाल भी थानें पहुंचे और मामले की जानाकरी ली|