
धामपुर में स्योहारा रोड स्थित मुन्नी देवी माता कॉलोनी में शीशराम के आवास पर चोरों ने चोरी कर लगभग डेढ़ लाख का नुकसान पहुंचाया, ग्रह स्वामी शीशराम ने बताया कि हम सब घर में सोए हुए थे पता नहीं किस टाइम आकर चोरों ने सेफ खोलकर नगदी समेत जेवर चुरा लिए, जब हम सुबह सोकर उठे तो सेफ खुली पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था, चोर चोरी कर सोने चांदी के जेवर एवं 14000 की नदी चोर चुरा कर ले गए हैं।