
धामपुर में कालिया वाले मंदिर पर चैत्र नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर कालिया वाला मंदिर में प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तों की भारी भीड़ी देखने को मिली, सुबह सवेरे से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुचंकर प्रसाद चढ़ाया और मंदिर पर लगे मेले में खरीदारी कर मेले का आनंद उठाया, मंदिर के पुजारी सुरेंद्र नाथ और विजय नाथ ने बताया की हमारी कई पीढ़ियों से सप्तमी पर मेला लगता आ रहा है और मंदिर परिसर में जो भी श्रद्धालु प्रसाद चढ़ा कर मन्नत मांगता है माता रानी उसके मन्नत अवश्य पूर्ण करती हैं, मंदिर पर बड़ी संख्या में प्रसाद बेचने वाले, खेल खिलौने धार्मिक पुस्तकें एवं चाट पकौड़ी आदि की बड़ी संख्या में दुकानें भी लगाई गई, मंदिर पर पूजा अर्चना करने वालों में डिंपल, सरोज, राधा रानी, दिव्या भारती, सोनिका, बृजबाला, मीनाक्षी, सोनिया, उपासना, राखी, अनीता, मंजू आदि सहित भारी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे, जिन्होंने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी और मेले का आनंद उठाया।