गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही जिला बिजनौर में आग का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, आज भी अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीब के आशियाने को जलाकर खाक कर दिया, जिसमें रखी 30 हजार की नगदी व लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, बता दें कि यह पूरा मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक उदय चंद का है, जहां के रहने वाले सुक्के के छप्पर नुमा आशियाने को अज्ञात कारणों से लगी आग ने जलाकर खाक कर दिया, आग उस वक्त लगी जब मकान स्वामी खेत पर गया हुआ था और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मकान में रखी 30 हजार की नगदी करीब चार लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया और चार पशु भी झुलस कर गंभीर रूप गंभीर रूप से घायल हो गए|