धामपुर में आर्य समाज के 148 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जन कल्याणक के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई, मौहल्ला खातियान स्थित आलोक आर्य के आवास पर वैदिक प्रचार समिति के कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ कर जन कल्याण की कामना की, इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें आर्य समाज के सिद्धांतों को अपनाने का सब ने संकल्प लिया, बता दें कि स्वामी दयानंद द्वारा स्थापित आर्य समाज ने ही भारत के हर क्षेत्र में योगदान देकर एक ऐसी जागृति पैदा की, जिससे राश्ट्र जाग उठा ओर भारत को स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई, आज की परिस्थितियां बता रही है यदि भारत की वर्तमान युवा पीड़ी अपनी संस्कृति, अपने महापुरूशों, बलिदानी वीरों के विशय में अन्नभिज्ञ रहेगी तो देश में पुनः जो धर्मांतरण की प्रक्रिया षुरू हुई है, देश में जो कट्टरवाद सिर उठ रहा है, शिक्षा के ईसाईमत रूप ने जो युवाओं में दिषाहीनता उत्पन्न की है वह भारत को पुनः अंधविष्वास, पाखंड में धकेलने के लिए और भारत को पुनः गुलाम बनने की स्थिति पैदा करने में सक्षम है, कार्यक्रम में ओमप्रकाश भोला, सत्येंद्र आर्य, आलोक आर्य, सुनीता आर्य, अरुण कुमार शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह, शिवकुमार, महेंद्र आर्य, अखिलेश आर्य आदि शामिल रहे।