भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा धामपुर तहसील प्रांगण में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन धामपुर तहसील प्रांगण में किया जिसमें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बैंकों से लिये गये किसानों के कर्ज की तहसील द्वारा जबरदस्ती वसूली न किये जाने, बिजली का बिल जमा न होने की दशा में किसानों के नलकूपों के कनेक्शन ना काटे जाने, बिजली विभाग द्वारा मीटरों की रीडिंग प्रतिमाह की 5 तारीख तक जरूर ले जाए जाने तथा खराब मीटरों को तुरंत बदल वाये जाने, आवारा पशु जो किसानों की फसलों को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं उनके लिए ठोस कदम उठाया जाने, सहित कई मांगे की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन धामपुर तहसीलदार को सौंपा, ज्ञापन सौंपने वालों में गजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, महेंद्र सिंह, संतोष कुमार, महिपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रेम राज सिंह, राम सिंह, अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे