
अफजलगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम साथ मनाया, कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग स्थित डाक बंगले के समीप शोभित रांचाल के आवास पर भारतीय जनता पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, वही कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली और मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए, इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, गोष्ठी का शुभारंभ भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला चढ़ाकर किया गया, इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है जिसके तहत प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की गरिमा को दृश्टिगत खते हुए क्षेत्र के किसी भी गरीब आदमी को किसी भी समस्या से परेशान न होना पड़े, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र का मोदी का लाइव प्रसारण भी देखा गया, इस अवसर पर भीम सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशांत चौहान, देवराज सिंह चौहान, प्रमोद बजाज आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।